पेंड्रा। सोमवार को पेंड्रा-गौरेला जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले के दो प्रमुख अधिकारियों के स्टाफ में से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसकी खबर मिलते ही तत्काल दोनों आईएएस अधिकारियों का दफ्तर सील कर दिया गया, वहीं ऐहतियात अधिकारियों को आइसोलेट होने कहा गया। एसडीएम मयंक चतुर्वेदी के ड्राइवर के अलावा एडिशनल कलेक्टर अजीत बसंत के ड्राइवर और गनमैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने दोनों आईएएस अधिकारियों के कार्यालयों के कुछ हिस्सों को सील करने के आदेश जारी किए हैं। कंटेनमेंट जोन के संबंध में कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों के कमरों के साथ ही साथ अगल- बगल के कमरों और स्टेनो कक्ष को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। बता दें कि अतिरिक्त कलेक्टर का कार्यालय कलेक्टर ऑफिस परिसर से ही संचालित हो रहा है ।
हालांकि एसडीएम के कार्यालय में तहसील और दूसरी शाखाएं संचालित की जा रहीं हैं। इन परिस्थितयों में इस परिसर में लोगों की आवाजाही बनी रहेगी। जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है।