रायपुर। पुरूष महिला की बराबरी ,महिलाओं को आगे बढ़ाने ,हर कदम पर हर फील्ड में महिलाओ की एक अलग पहचान बनाना ऐसी कई सारी बातें हमने सुनी है परंतु यह सभी बातें सुनने में बहुत अच्छी लगती है ,इन बातों को सुनने के बाद हम कल्पना भी करने लगते है,की ये बातें जब हकीकत में होगी तो कैसा होगा पर अफ़सोस है कि यह सारी बात सिर्फ दकियानुशी है। आज भी इस आधुनकि दुनिया में महिलाओं के प्रति वही सोच और वही बर्ताव है। आज भी समाज और समाज के कुछ तुच्छ लोग महिलाओं को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकते साथ ही साथ महिलाओ पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे है।
ऐसा ही एक मामला रायगढ़ निवासी फैशन डिज़ाइनर मृदुबाला राय के साथ हुआ है , पहले उन्हें एक झूठे केस में फंसा कर पुलिस प्रशासन की मिली भगत से कुछ रसूखदार लोग उनके ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवाते है, फिर उन पर हमला करवा घातक चोट पहुंचाने की कोशिश करते है। महिला इतना ज़्यादा डर गयी है की भय के चलते रायगढ़ जिले में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है और छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पहुंची है
महिला ने सीए सुनील अग्रवाल,संजय अग्रवाल सहित सराफा कारोबारी महेश केडिया पर आरोप लगते हुए उनसे जान का खतरा बताया है ।पुराने विवाद के चलते महिला पर हमला होना और षड्यंत्र रच कर उनको झूठे केस में फ़साने के साथ-साथ बदनाम करने जैसी घिनौनी हरकत रायगढ़ के यह रसूखदार आरोपीयो ने पुलिस प्रशासन की मदद से की है ।
महिला ने बताया की सीए अग्रवाल द्वारा उनसे धोखाधड़ी की गयी थी जिस पर उन्होंने अग्रवाल बंधुओ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी परन्तु बड़े लोगो के संरक्षण मिले होने की वजह से अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया और माननीय उच्च न्यायलय से अग्रिम ज़मानत हासिल कर ली और अब लगातार मृदुबाला को टारगेट बनाते हुए उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है की कई बार रायगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी ने भी उनसे थाने में अभद्र व्यवहार कर अश्लील बाते की है। महिला ने बतया की उनका कुछ पैसो का लेन-देन सराफा कारोबारी से है जिन्हे वे पैसे देकर रसीद लेना चाहती है , परन्तु कारोबारी केडिया द्वारा किसी निजी स्वार्थ को पूरा करने के उद्देश्य से मृदुबाला को झूठे केस में फसा जेल भिजवाने की कोशिश की जा रही है और केडिया ने यह मामला न्यायालय में पेश ना कर पुलिस की मदद से धोखाधड़ी का अपराध मृदुबाला पर दर्ज करवाया है जो कि पूर्ण रूप से झूठा है।
अब देखना यह होगा की इस पुरे मामले को प्रशासन किस गंभीरता से संज्ञान में लेकर कार्यवाही करता है या फिर छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिला खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए किसी दूसरे राज्य पलायन करने को मज़बूर होती है।