बलौदाबाजार। जिले में हुए 15 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मेवा चोपड़ा और अशोक पांडेय समेत तीन अन्य पर धारा 420 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। बता दें कि मेवा चोपड़ा महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व सुपरवाइजर है। महिला ने वर्ष 2018 में बलौदाबाजार में पदस्थ थीं। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया था।
ALSO READ – सिस्टम की लाचारी बनी ग्रामीणों की मज़बूरी, सड़क न होने से महिला को खाट पर लेकर चलना पड़ा 4 किमी
उसने नौकरी का लालच देकर करीब 200 लोगों के साथ 15 करोड़ रूपए की ठगी की है। 20 से 25 की संख्या थाने पहुंचकर पीड़ितों ने महिला के खिलाफ शिकायत की थी। वहीं मामले में कोई कार्रवाई न होते देख मंगलवार को पीड़ितों ने थाने पहुंच हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।