जांजगीर-चांपा। जिले के चंद्रपुर ब्लाक में तसीलदार के साथ मारपीट और गली गलौज का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लॉकडाउन नियमों का पालन कराने निकले पटवारी उमेश पटेल को व्यपारियों ने मारपीट की जीमने उन्हें चोट भी आई है. इस घटना को लेकर अब राज्य पटवारी संघ, तृतीय वर्ग पटवारी संघ, कोटवार संघ भी नाराज है. चेतावनी दी है कि निश्चित समय तक कार्रवाई नहीं की गई तो संघ आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
मारपीट और हंगामे की सुचना मिलते ही नायब तहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार मौके पर पहुंची और पटवारी को भीड़ से भर निकला. इसके बाद भी व्यपारियों ने हंगामे को बढ़ाने का प्रयाश किया आवश्यक दुकाने मेडिकल स्टोर को स्धाहर में बंद कराया जिसे प्रशासन ने बाद में खुलवाया.
पीड़ित पटवारी ने चंद्रपुर थाने में मामला दर्ज कराया है, जहां भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 188, 353, 147, 149 महामारी अधिनियम 3 के तहत आरोपी सुमित गुप्ता, दीपक उर्फ रिंकू, रघुवीर वैष्णव, मनसुखा वैष्णव, गोपाल अग्रवाल, रणजीत वैष्णव, कैलाश गुप्ता, किशन सारथी, योगेश अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
मामले में प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी चंद्रपुर रजत नाग ने बताया कि क्षेत्र में पटवारी की ड्यूटी की लगाई गई थी. इस दौरान मास्क नहीं लगाने की बात पर व्यापारियों के साथ उनका विवाद हो गया. पटवारी उमेश पटेल ने थाने में मारपीट की शिकायत की है, जिसके बाद 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले में आगे विवेचना जारी है.