मुम्बई। आज बुधवार यानी 29 जुलाई 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 35.93 अंक की गिरावट के साथ 38457.02 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 5.20 अंक की तेजी के साथ 11295.35 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 685 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 413 शेयर तेजी के साथ और 214 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 58 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 550.25 रुपये के स्तर पर खुला।
अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 100 रुपये की तेजी के साथ 4,236.00 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीकब 4 रुपये की तेजी के साथ 194.00 रुपये के स्तर पर खुला।
ग्रेसिम का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 607.00 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 443.25 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 314.05 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 952.80 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 705.60 रुपये के स्तर पर खुला।
रिलायंस का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 2,167.40 रुपये के स्तर पर खुला।
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 1,377.50 रुपये के स्तर पर खुला।