रायपुर। प्रशासन ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कमर कस ली है, वही कोरोना महामारी को फैलने से रोकने पुलिस-प्रशासन ने बीरगांव और रायपुर नगर निगम एरिया को 6 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही रक्षाबंधन और ईद त्योहार पर जरूरी सामानों की खरीदी करने बुधवार व गुरुवार को सशर्त छूट दी है। आज और कल किराना दुकानों से सामानों की खरीदी की जा सकेगी। इससे दुकानों पर उमड़ने वाली ग्राहकों की भीड़ को कंट्रोल करने पुलिस ने कमर कस ली है।
शहरभर की कॉलोनी से लेकर गलियों तक में 50 पेट्रोलिंग टीमें लगाने के साथ ही करीब 700 पुलिस जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जाएगा। बुधवार तड़के पुलिस फोर्स निर्धारित पाइंट पर माेर्चा संभाल लेगी। साथ ही पेट्रोलिंग द्वारा लगातार कोरोना से बचाव समेत अन्य जानकारी प्रसारित की जाएगी। वहीं बीरगांव व रायपुर शहर में मंगलवार को सड़क से मार्केट तक में सन्नाटा पसरा रहा। दिनभर फिक्स पाइंट पर पुलिस की चेकिंग जारी रही।