नई दिल्ली | दिल्ली के लोगो के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल के दौरान डीजल में लगने वाले वैट टैक्स को घटाने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद आज दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। केजरीवाल के इस फैसले से दिल्ली के लोग बहुत खुश नज़र आ रहे है। वही अब 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ हैं डीज़ल का दाम।
दरअसल केजरीवाल सरकार ने डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया हैं। पिछले कुछ समय से लगातार देश में डीज़ल और पेट्रोल के दाम में इज़ाफ़ा दखने को मिला, वही देश की आज़ादी के बाद से पहली बार डीज़ल का रेट पेट्रोल से ज्यादा हुआ हैं।