रायपुर। राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी शराब दुकानों को 6 अगस्त तक बंद रखे जाने का आदेश पहले ही जारी कर दिया गया था, लेकिन इस दौरान माना कैंप स्थित शराब दुकान के संचालन को अनुमति प्रदान की गई थी, लेकिन आज से 4 अगस्त तक इस दुकान को भी बंद करने कलेक्टर रायपुर ने आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, इस इलाके में कोरोना के 32 पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, वहीं जारी आदेश के बावजूद शराब दुकान में सोशल डिस्टेंशिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। कलेक्टर रायपुर ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया और तत्काल प्रभाव से दुकान बंद किए जाने का आदेश जारी कर दिया।