रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर अब सिर चढ़कर तांडव करने लगा है। हरदिन 200 से 300 के आसपास मरीजों का सामने आना इस बात का प्रमाण है। वह भी तब, जबकि छग में अभी भी तत्काल रिपोर्ट जारी नहीं हो रहे हैं।
चार से पांच दिन पहले जांच सैम्पल लेने के बाद सशंकित लोगों को रिपोर्ट के लिए मुँह ताकना पड़ रहा है।
राजधानी में देर राततक 137 मरीज निकल कर सामने आए हैं, जिनमें दो की मौत की भी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इस तरह से राजधानी में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, तो एक्टिव मरीजों की संख्या 1407 पहुंच गई है।
वहीं प्रदेश में अब तक50 लोगों की मौत हो चुकी है तो कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है।