साक्षी मिश्रा, रायपुर। सच में दोस्ती बहुत हसीन होती है, दोस्तों के बिना ज़िंदगी तो हो सकती है पर उसमे रंग नहीं, और बिना रंग के ज़िंदगी बिलकुल फींकी चाय की तरह… और भई.. फींकी चाय पसंद किसे आती है? दोस्तों के साथ बिताया हर एक पल यादगार हो जाता है, उम्र बढ़ जाती है, निभाने का तरीका बदल जाता है,पर दोस्ती वहीं की वहीं रहती है। कभी हम स्कूल में सब लंच साथ मिलकर किया करते थे आज कॉलेज में खाने के लिए लड़ाइयाँ हो जाती है, कभी स्कूल में जिन दोस्तों के साथ आइसक्रीम खाया करते थे , आज उन्हीं दोस्तों के साथ टपरी पर उधारी में चाय पीया करते है, स्कूल में जिसके बर्थडे पर बर्थ-डे सॉन्ग्स गाकर तालियां पीटी थी आज बर्थडे पर उसे ही पिट दिया करते है। वैसे तो दोस्ती निभाने या जताने के लिए किसी ख़ास दिन की जरूरत नहीं पड़ती पर जब सेलिब्रेशन का बहाना सामने हो तो सोचना क्या? खैर इस लॉकडाउन ने तो लगभग पूरा साल हमे घर पर ही बिठा दिया। पर जो दोस्त इतने स्पेशल है उनके लिए कुछ स्पेशल करना तो बनता है ना…. अब सवाल ये है कि इस फ्रेंडशिप डे पर ऐसा क्या करें जो आपके दोस्तों के लिए स्पेशल हो हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब लेकर आये है।
1 . ऑनलाइन पार्टी ऑर्गनाइज़ करें: लॉकडाउन है इसका मतलब ये तो नहीं कि आप अपने दोस्तों से मिल नहीं सकते, सामने ना सही ऑनलाइन ही सही। अपने दोस्तों को ऑनलाइन पार्टी के मनायें। जिसमें आप एक थीम पार्टी ऑर्गनाइज कर सकते है, जिसके हिसाब से अपना रूम डेकोरेट कर सकते हैं, गेम्स खेल सकते है, थीम के अकॉर्डिंग ड्रेसअप हो सकते है।
2 . ऑनलाइन केक भेजें : बिना केक के सेलिब्रेशन कैसा? तो इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को उनकी पसंद का केक ऑर्डर करे और उसपे एक प्यारा सा मैसेज लिख कर भेंजे और उन्हें खुश कर दें।
3 . खुद बनाये फ्रेंडशिप बैंड: इस फ्रेंडशिप डे आप थोड़ी सी मेहनत करके खुद फ्रेंडशिप बैंड डिज़ाइन कर अपने फ्रेंड को स्पेशल फील करा सकते है।
4. मूवी नाईट प्लान करें: दोस्तों के साथ थियेटर जाना, मूवी इंजॉय करना, चीज़ पॉपकॉर्न और वो मूवी के बीच में होने वाली हूटिंग, ये सब मिस तो बहुत कर रहे होंगे आप? तो इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों के साथ फिर मूवी नाईट प्लान करे पर अपने-अपने घर पर नेट्फ़्लिस के इस नए फीचर के साथ। नेटफ्लिक्स का पार्टी ऑफर आपको थिएटर का एक्सपीरियंस कराएगा, इस नए ऑफर में आप अपने ग्रुप के साथ एक ही टाइम पर एक ही फिल्म का मजा ले सकते है और इसके साथ ही नेटफ्लिक्स आपको ग्रुप चैट का भी ऑप्शन देता है, जो आपकी हूटिंग मिस नहीं होने देगा।
5 . गिफ्ट ऑप्शन: भई पार्टी तो हो गई अब गिफ्ट का क्या? नहीं पता? कोई बात नहीं हमारे पास इसका भी सॉल्यूशन है , इस फ्रेंडशीप डे आप अपने फ्रेंड्स को ऑनलाइन गिफ्ट्स वाउचर भेज सकते है इसके अलावा आप अपने हाथों से एक प्यारा सा ग्रीटिंग भी बना सकते है जिसमे आप उनके लिए कुछ खास लिख सकते है, इसके अलावा घर पर कुछ स्पेशल भी बनाये जो आपके दोस्तों को पसंद हो, हैंडमेड ज्वैलरी, गार्डनिंग के टूल किट, और बुक्स भी गिफ्ट कर सकते है।