रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के नाम संदेश जारी करते हुए कहा कि आज मैं अपने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर आया हूं। प्रदेश में क्रमशः कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके पीछे वजह अनलाॅक के दौरान बरती गई लापरवाही की वजह से हुआ। इस वजह से प्रदेश में लाॅक डाउन का निर्णय लेना पड़ा, इसे गंभीरता से लें। नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो बचा नहीं जा सकता। बचाव के उपाय को गंभीरता से लेने का समय है।
हम देश के अनेक राज्यों से बेहतर कर रहे हैं, आपके सहयोग से और बेहतर करना का प्रयास करेंगे। पूरे समर्पण भाव से चिकित्सक अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश के हर व्यक्ति को सामाजिक दायित्वों का पालन करना जरूरी है।
https://youtu.be/iYA_NnmH6Zw