शाक्षी मिश्रा , मुंबई। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है ,इसका प्रकोप है की थमने का नाम ही नहीं ले रहा। इस भयंकर महामारी ने दुनिया भर में करोड़ो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है ,और लाखों की जाने गयी है। फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री में भी कोरोना का कहर छाया हुआ है ,हाल ही में खबर आई है की सोनी सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘भाखरवाड़ी’ के एक क्रू मेंबर की कोविड-19 की वज़ह मौत हो गयी।
शो के निर्माता जे डी मजीठिया ने मीडिया के साथ हुए इंटरव्यू में कहा “भाखरवाड़ी के सेट पर एक दुखद घटना हुई है , 11 जुलाई को हमारे क्रू के एक टेलर ने कमजोरी महसूस करने की बात बताई। डॉक्टर ने उन्हें कमजोरी और जुखाम के लिए दवाई दी। उन्होंने 12 जुलाई को काम किया और फिर अपने घर जाने की इच्छा जताई और वह चले गए। प्रोडक्शन हाउस के नियमों के अनुसार जिनकी तबीयत खराब होती है हम उनसे लगातार संपर्क में रहते हैं।”
” इसके साथ ही उनसे कहा कि जब वह शूट जॉइन करेंगे तो उनकी मेडिकल रिपोर्ट दिखानी होगी। 19 जुलाई को उन्हें ग्रुप में मैसेज किया गया। कई बार कॉल की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया। 20 जुलाई को वह टेस्ट के लिए गए थे और 21 जुलाई को हम यह जानकर हैरान रह गए कि उनका निधन हो गया। हम उनके फैमिली मेंबर्स से संपर्क में हैं।”
प्रोड्यूसर ने कहा कि,”यह घटना बहुत ही दुखद है , कर्मचारी के परिवार को पूरी मदद की जाएगी। हमने उसका इंश्योरेंस भी करवाया था. कोशिश कर रहा हूं उसके परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिला सकूं.”
इस घटना के बाद शो के पुरे स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया गया ,जिसमें 8 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद से शो की शूटिंग रोक दी गयी है।