होशंगाबाद। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। भारत में अब तक 15 लाख से भी अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस बिच एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसे पढ़ कर आपके होश उड़ जायेंगे। कोरोना पॉजिटिव एक युवक को जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो PPE किट पहन वह खुद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंच गया। यह घटना मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की हैं।
इस मामले में दो जिलों के स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। दरअसल, होशंगाबाद जिले के एक युवक ने अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहा था, लेकिन वहां उसकी जांच नहीं हुई। मजबूरन उसको दूसरे जिले सीहोर के बुधनी में टेस्ट करवाना पड़ा। इस जांच में अगले दिन वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच रिपोर्ट लेने के लिए और कोविड सेंटर भेजने के लिए युवक को बुलाया, साथ ही उसे पीपीई किट भी दी। युवक काफी समय तक कोविड सेंटर जाने के लिए एंबुलेंस की प्रतीक्षा करता रहा। किन्तु वहां युवक को बहुत लंबे इंतजार के बाद भी कोविड सेंटर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। इसके बाद कोरोना संक्रमित युवक खुद अपनी बाइक चलाकर पीपीई किट पहन कोविड सेंटर गया। बताया जा रहा है कि सीहोर जिले के बुधनी में होशंगाबाद के आनंद कोरोना संक्रमित पाए गए। वह रविवार को बुधनी में अपना नमूना देकर आए थे।