रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना महामारी से बचाओ के लिए लगाए गए लॉक-डाउन के दौरान चोरी के मामलो में बढ़त देखने को मिल रही है। वही एक नया मामला दीनदयाल थाना क्षेत्र का है, जहां रिंग रोड न.1 पर रायपुरा ब्रिज के पास स्थित कार फिटनेस दुकान में चोरो ने दबिश देकर 2 लाख रुपयों का सामान पार कर दिया है। हालांकि पुलिस इसे मामूली चोरी बताते हुए FIR में मात्रा 37 हज़ार रुपयों के सामान की चोरी को दर्शाया है।
दुकान संचालक पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि वह 26 जुलाई को दुकान बंद करने के बाद आज दिनांक 30 जुलाई को दुकान की ओर गया था जहां उसने देखा कि उसके दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है, भीतर जाने पर उसे मालूम हुआ कि किसी अज्ञात चोर ने दुकान अंदर प्रवेश कर सामान के साथ-साथ सीसीटीवी व हार्ड डिस्क ड्राइव भी ले उड़ा है। घटना की जानकारी पुष्पेंद्र ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध IPC की धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है।