रायपुर। प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को भूपेश सरकार ने एक ही माह में दूसरी बार सौगात दी है। प्रदेश के 16 हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मियों को इसी माह संविलियन का तोहफा दिया गया था, तो अब लंबित तीन माह का वेतन भी जारी करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए बकायदा 44 करोड़ रुपए भी सरकार ने जारी कर दिया है। अब उन्हें मई से जुलाई का अटका वेतन मिल सकेगा।
भूपेश सरकार ने यह पता कराने की कोशिश की कि वास्तव में दिक्कत कहां पर है, आवंटन जारी होने के बाद भी कई जगहों पर वेतन भुगतान क्यों नहीं हुआ। शिक्षाकर्मियों को उम्मीद है कि जल्द ही नगरीय निकाय और आरएमएसए और एसएसए का भी आंबटन आ जाएगा। पंचायत विभाग ने आबंटन जारी किया है। शिक्षाकर्मी इसके लिए पंचायत मंत्री से भी मिले थे। यह जानकारी में आया कि सरकार से आवंटन जारी करने के बावजूद निचले कार्यालय ने वेतन का भुगतान नहीं किया है। मामला फूटने के बाद आनन-फानन में 1-2 ब्लॉक में वेतन का भुगतान भी हुआ है। शिक्षाकर्मियों ने वेतन न मिलने की पुष्टि की। माना जा रहा है कि जिस प्रकार से उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है, कुछ अफसरों पर कार्यवाही हो सकती है। साथ ही उम्मीद है कि राखी से पहले शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान हो जाएगा।