झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया हैं। जहां एक महिला को कथित प्रेम प्रसंग के चलते तालिबानी सजा दी गयी। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। सजा के तौर पर महिला को अपने पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाना पड़ा। लोग महिला के साथ पीछे से मारपीट भी कर रहे थे। इस मामले में पति सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
दरअसल, मानवता को शर्मसार करने वाली यह पूरी घटना झाबुआ जिले के पारा चौकी क्षेत्र के छापरी रणवास ग्राम की है। आरोप हैं कि पीड़ित महिला कथित प्रेम प्रसंग के चलते दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी। बताया जा रहा हैं कि कुछ ही दिन पहले पति-पत्नी रविवार को गुजरात से मजदूरी कर लौटे थे। उनके साथ पास के गांव का एक युवक भी देहाड़ी करता था। ऐसे में पति को शक हुआ कि इसी युवक से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है। यह बात उसने अपने घरवालों और गांव के लोगों को बताई, जहां उसको इस तरह की सजा दी गई।
https://youtu.be/0BF-5lgPAio
वायरल विडियो के ज़रीये सामने आई घटना की सूचना मिलने पर पारा चौकी प्रभारी केशरसिंह पांडव मौके पर पहुंचे और महिला की शिकायत पर कार्रवाई शुरू की । पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हमारी शादी को करीब 7 साल बीत चुके हैं, हमारे तीन बच्चे भी हैं। इसके बावजूद भी पति मुझपर शक करता है और आए दिन मेरे साथ मारपीट करता है।
पुलिस ने विडियो में पहचान करते हुए महिला के बयान के आधार पर गांव के 7 लोगों के खिलाफ नामज़द IPC की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार की है।