खिलावन साहू , नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एकदिवसीय सुपर लीग शुरू की, जिसकी शुरुआत विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ आज (30 जुलाई) से करेगी। इसका उद्देश्य 50 ओवर के फार्मेट को ज्यादा प्रासंगिक बनाना है। सीरीज का पहला वनडे साउथेम्प्टन में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा। ICC ने कहा कि, सुपर लीग में शीर्ष पर रहने वाली 7 टीमें और मेजबान भारत को वर्ल्ड कप के लिए सीधा प्रवेश मिलेगा।
सुपर लीग में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा :
वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है। नीदरलैंड ने वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है। जो 5 टीमें सुपर लीग से सीधे क्वालीफाई करने में विफल रहेंगी वे क्वालीफायर 2023 में 5 एसोसिएट टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी और इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले 10 टीमों के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
सुपर लीग में प्रत्येक टीम 3 मैचों की चार सीरीज स्वदेश और चार विदेशी सरजमीं पर खेलेंगी। जो पांच टीमें सुपर लीग से सीधे क्वॉलिफाइ करने में विफल रहेंगी वे क्वॉलिफायर 2023 में पांच असोसिएट टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी और इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले 10 टीमों के वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी।
क्या है नियम :
प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे, जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए 5 अंक दिए जाएंगे. हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा। टीमों की रैंकिंग आठ सीरीज से मिले अंकों के आधार पर की जाएगी। दो या अधिक टीमों के समान अंक होने पर स्थान तय करने के लिए नियम बनाए गए हैं।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज में धीमे ओवर रेट पर टीमों के अंक काटे जाएंगे तथा फ्रंट फुट नो बॉल की निगरानी खास तौर पर तीसरा अंपायर करेगा। सुपर लीग में हर धीमे ओवर के लिए एक अंक कटेगा। लीग में हर टीम को प्रति पारी दो डीआरएस मिलेंगे।
आज की दो टीमें इस तरह हैं :
इंग्लैंड टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरैन , लियाम डॉसन , जो डेनली, साकिब महमूद , आदिल राशिद, जैसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस, डेविड विली। रिजर्व: रिचर्ड ग्लीसन, लुइस ग्रेगरी, लियाम एल।
आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबिर्नी, पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, विलियम पोर्टरफील्ड, हैरी टेक्टर, केविन ओ ब्रायन, लोर्कन टकर, मार्क एडेयर, एंडी मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, बोयड रैनकिन।