देश के किसानों को अब फसल बर्बाद हो जाने पर घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि केंद्र सरकार ने फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के मुताबिक अब किसानों की बुआई से लेकर कटाई तक की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। किसान अब अपनी बर्बाद फसल का पूरा मुआवजा ले सकते हैं। यही नहीं उन्हें न्यूनतम प्रीमियम भुगतान की सुविधा भी सरकार ने दी है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बुआई से कटाई तक, मिले जोखिम का पूरा दावा और न्यूनतम प्रीमियम पर भुगतान का वादा। पंजीकरण के लिए संपर्क करें कृषि कार्यालय, जनसेवा केंद्र, नजदीकी बैंक एवं सहकारी समिति पर।
और जानिए: https://t.co/6EB2TBGHUt #आत्मनिर्भरकिसान #फसलबीमा #PMFBY pic.twitter.com/VFq5naySYE
— Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (@pmfby) July 30, 2020