चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने जुलाई के महीने से ही स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता गया, वैसे-वैसे स्कूलों को बंद रखने का फैसला भी बढ़ता गया। स्कूल बंद होने के चलते शैक्षणिक संस्थाओं ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की है, लेकिन इस दौरान छात्रों के पास मोबाइल नहीं होने के चलते दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की लड़कियों को मोबाइल बांटने का फैसला लिया है। सरकार ने इस योजना के तहत 50 हजार स्मार्टफोन बांटने का फैसला लिया है।
इस संंबंध में पंंजाब सरकार ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 वीं तक की छात्राओं को वितरण के लिए 50,000 स्मार्टफोन तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्राओं को ऑनलाइन लर्निंग की सुविधा प्रदान करने के लिए स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। पंजाब सरकार ने राज्य के निजी स्कूलों को भी निर्देश दिया है कि वे स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए निजी प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को उपयोग में न लाएं।