सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर में प्रशासन व पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने करीब 36 लाख का अवैध गुटखा पकड़ा है. दरअसल प्रेमनगर के चेक पोस्ट में बिलासपुर से आ रही ट्रक को रोक तलाशी ली गई तो उसमें अवैध राजश्री गुटखा पाया गया. जांच में दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर चेक पोस्ट में मौजूद टीम ने इसकी सूचना आला अफसरों को दी, जिस पर प्रेमनगर से तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. इसके पूर्व ड्राइवर ट्रक लेकर रघुनाथपुर के एक गोदाम पहुंच कर 285 बोरा गुटखा को खाली कराया जाने लगा, जबकि मौके पर पहुंची टीम ने एक बार फिर दस्तावेज की मांग की तो चालक ने भैयाथान के दिनेश जनरल स्टोर का माल होना बताया, जबकि माल खाली करने के सवाल पर चालक घबरा गया. जिस पर टीम ने ट्रक जब्त कर थाने ले आई.
ट्रक में करीब 36 लाख का गुटखा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं बिल में भी गड़बड़ी की गई है. ड्राइवर के पास जो बिल मिले है उसमें 23 लाख का माल अंकित है, जबकि ट्रक में 36 लाख का 285 बोरा गुटखा लोड है.
लॉकडाउन के दौरान अवैध गुटखा भण्डारण एवं बिक्री करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आया है. जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. मुखबिर सूचना मिली कि पाटनकर कालोनी पोलसायपारा दुर्ग के दर्शन हिन्दूजा अपने मकान में अवैध रूप से जर्दायुक्त गुटखा कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा प्रतिबंधित एवं लॉकडाउन के बावजूद भी बिक्री कर रहा है. सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गुटखा बेचते रंगे हाथ पकड़ा.