जांजगीर। कोरोना महामारी के दौरान जारी गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले व्यपारियों पर आज जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. जांजगीर में 25 दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. जारी आदेश के बाद भी ये दुकानदार तय समय से अधिक दुकान खोल कर बैठे हुए थे. तहसीलदार की टीम ने दुकानों को सील करने के अलावा दुकानदार और ग्राहकों के मास्क नहीं पहनने पर भी जुर्माना लगाया है। जिले के बलौदा नगर पंचायत का मामला है।
बता दें कि प्रशासन के सख्त हिदायतों के बाद भी दुकानों में जमकर लापरवाही की जा रही है जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है।