रायपुर। प्रदेश में 31 अगस्त तक लाॅक डाउन की एक अफवाह शुक्रवार को कई वेबसाइट्स पर वायरल कर दी गई थी। जबकि सरकार ने केवल 6 अगस्त तक के लिए लाॅक डाउन की घोषणा की है। इस मामले को लेकर सरकार ने आज स्पष्टीकरण भी जारी किया है।
बता दें कि शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर का एक आदेश वायरल किया गया था, जिसे सच मानते हुए सोशल मीडिया पर इस अफवाह को वायरल कर दिया गया, जिसके चलते हड़कंप मच गया था।
शासन की ओर से इस मामले में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में लाॅक डाउन केवल 6 अगस्त तक के लिए फिलहाल जारी किया गया है, वह भी उन्हीं जिलों में जहां पर कलेक्टर ने परिस्थितियों को देखते हुए आदेश जारी किया है। प्रदेश के करीब 17 जिलों को इस आदेश से परे रखा गया है।