रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का तेजी के साथ प्रसार हुआ। वही प्रदेश में देर रात 74 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
राज्य में संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या 9192 पहुंच चुकी है। इनमें से 2908 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 6230 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। रायपुर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 2908 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 336 नए कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है। राजधानी से मिले 184 कोरोना संक्रमित। वहीं शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि राज्य में अब तक इस बीमारी से 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
#COVID19 UPDATE#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/vdqyD1fbqK
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 31, 2020