दिल्ली। बकरीद के मौके पर दिल्ली पुलिस ने अनहोनी से बचने के लिए निगरानी एवं सुरक्षा के चलते पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बहुत से पुलिसकर्मियों की पहली शिफ्ट की ड्यूटी सुबह पांच बजे से लगाई गई थी। हालांकि इतने सख्त निर्देश के बाद भी 36 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर पहुंचने में असमर्थ रहे जिसकी वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया हैं।
इनपुट्स हैं कि हो सकता है आतंकी हमला
दिल्ली, आयोध्या सहित देश के कुछ शहर में आतंकी हमले होने की संभावना है। राम मंदिर शिलान्यास व 15 अगस्त और भी त्योहारों में आतंकी हमले होने का इनपुट्स हैं। इस इनपुट्स को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए दिल्ली में अर्ध-ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून व पैरा-मोटर्स जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों के उड़ाने पर रोक लगा दी है। इनको लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा दी है। अगर किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सीआरपीसी धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी। ऐसे में 36 जवानों द्वारा ईद के मौके पर इस तरह की ढिलाई बरतने से प्रशासन काफी नाराज है। उसने इन पुलिसकर्मियों को इसीलिए सस्पेंड किया है कि आगे से कोई भी पुलिसवाला ड्यूटी से कोताही कर सुरक्षा से समझौता न करे।
शुक्रवार को जारी बयान में दिल्ली पुलिस आयुक्त श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जारी एक ऑर्डर में कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व व आतंकवादी अर्ध-ग्लाइडर व पैरा- मोटर्स जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों का उपयोग कर गणमान्य व्यक्तियों व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसे में 15 अगस्त को देखते हुए हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफट, गर्म हवा के बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर और एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग रोक लगा दी गई है। ये आदेश 31 जुलाई से लागू हो गया है और 15 अगस्त तक लागू रहेगा। यानि ये ऑर्डर 16 दिनों तक लागू रहेगा।
36 police personnel suspended for dereliction of duty after they failed to show up at the scheduled time of 5 am in view of #EidAlAdha: Vijayanta Arya, Deputy Commissioner of Police (DCP) North West #Delhi
— ANI (@ANI) August 1, 2020