सूरजपुर। रक्षाबंधन का त्यौहार बगैर मिठाई और उपहारों के कैसे पूरा हो सकता। भाई-बहन के अटूट बंधन का यह त्यौहार किसी बात का मोहताज नहीं है, खूबसूरत और महंगी राखी ना हो तो मौली धागा से काम चल जाता है, मिठाईयां ना हो तो गुड़ के टूकड़े से भी मुंह मीठा हो जाता है और इस बार के हालात को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर भाई’बहनों ने ऐसी मानसिकता भी बना ली है।
इस बीच सूरजपुर में जिला प्रशासन ने त्यौहारी सीजन को देखते हूए 1 अगस्त से 3 अगस्त तक सुबह 7 बजे से 12 बजे तक मिठाई और राखी की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सूरजपुर ने आदेश जारी किया है। ये आदेश जिले के कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर सभी शहरी और ग्रामिण क्षेत्रो के लिए जारी किया गया है।
आपको बता दें सूरजपुर में 6 अगस्त तक लाॅकडाॅउन है एैसे में आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है। लिहाजा राखी और मिठाई व्यवसाय से जुड़े व्यवसाई चिंतित थे। इधर जिला प्रशासन ने राखी और मिठाई की प्रतिष्ठानें खोलने के आदेश देकर व्यापारियों को थोड़ी राहत जरूर दी है।