रायपुर। राजधानी में राखी और मिठाई दुकानों के एक दिवसीय संचालन के समय में बदलाव हुआ है। अब दुकाने 10 बजे तक नहीं बल्कि 12 बजे तक खुलने की अनुमति दी गयी है। रायपुर कलेक्टर ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि – राखी और मिठाई की दुकानों को खुलने का समय 10 बजे की जगह 12 बजे पढ़ा जाए।
इसका मतलब अब 3 अगस्त सोमवार को प्रातः 6 बजे से 12 बजे तक राखी और मिठाई की दुकानें खुल सकेंगे।
प्रशासन ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। वहीं, नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई होगी। प्रशासन के कर्मचारी इस दौरान निगरानी भी करेंगे।
पढ़ें रायपुर कलेक्टर द्वारा जारी किया गया आधिकारिक आदेश –