कोविड-19 की वजह से लोग अपने घरों से बाहर नही निकल पा रहे है, जिसके चलते उन्हें रोज-मर्रा की चीजों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, पर इसमे भारत का डिजिटल होना अभी बहुत काम आ रहा है जिससे लोग अपना ज्यादातर काम ऑनलाइन ही कर लेते है ये सुविधाजनक भी है और वक़्त भी बचाती है।
इसे देखते हुए भारत गैस ने अपने उपभोक्ताओं के लिए खास सुविधा प्रदान की है , जिसमे अब आप न केवल बुकिंग कर सकते है। बल्कि पेमेन्ट भी ऑनलाइन कर सकते है जिसके लिए उन्होंने उपभोक्ताओं को कई विकल्प दिए है,अब आप अपने गैस की पेमेन्ट डिजिटल रूप amazon, google pay, paytm, UPI, phonepay से भी कर सकते हैं।
कोविड -19 वैश्विक माहमारी के चलते भारत गैस ने अपने उपभोक्ताओ के सुविधाओं के लिए 1 अगस्त से पुरे भारत में जगरूकता अभियान चलाया। उपभोग्ताओ के जीवन की गुणवक्ता में सुधार लाने और सुविधा प्रदान करने के लिए नई तकनीकी का प्रारम्भ भी किया गया। साथ ही इसके अलावा आप whatsapp नंबर 1800224344 पर “hii” लिखकर भेज सकते है उसके बाद आपको तुरंत बुकिंग, पेमेन्ट और कीमत की जानकारी भेज दी जाएगी। इसके साथ मिस कॉल की सुविधा भी दी गई है जिसमे आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर 7710955555 पर मिस कॉल करके भी बुकिंग कर सकते है।