रायपुर। कोरोना की वजह से बीते आठ महीनों के भीतर आए लगभग त्यौहार पर ग्रहण लगा ही नजर आया है। कल रक्षाबंधन का पर्व है, जिसे लेकर खुशियां बंटोरे भाई-बहनों के अलावा कारोबारी भी इंतजार में थे, लेकिन प्रदेश में कोरोना ने जैसा कहर बरपाया, उसके बाद इस पर एक तरह से ग्रहण ही लगा हुआ है। प्रदेश के लगभग प्रमुख शहरों में लाॅक डाउन के आदेश हैं, जिसकी वजह से दुकानों पर ताले लगे हुए हैं। इस बीच व्यापारियों द्वारा कई बार मांग किये जाने पर राजधानी में भी रक्षाबंधन के अवसर पर राखी और मिठाइयों की दुकाने खोली जा सकेंगी, लेकिन इसकी अवधि प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक ही रहेगी।कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश केवल राखी और मिठाइयों के दुकानों के लिए ही है। बाकी आदेश यथावत रहेगा।