फिंगेश्वर। ग्राम पंचायत छुईहा में पूर्व में पदस्थ रोजगार सहायक अंगेश सिन्हा पर बहुतायत में हेराफेरी कर पैसा गबन करने के आरोप की जांच समस्त ग्रामवासियों के समक्ष ग्राम पंचायत भवन में विगत दिनों पूर्व की गई।
आरोप है कि पूर्व रोजगार सहायक ने बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार किया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी
आक्रोश है, ग्रामीणों ने पूर्व रोजगार सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ग्राम
वासियों ने इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा मजदूरी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मजदूरों का पैसा विगत 5 साल तक रुका है।आरोप है रोजगार गारंटी के नाम फर्जी मस्टररोल बना कर राशि आहरण किया गया है, मजदूरों का अपने पैसों के लिए कमीशन देना
पड़ता था। ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक दबंगई दिखाते हुए मजदूरों का एटीएम, पासबुक अपने पास रख लेते थे, हालांकि रोजगार सहायक को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे फर्जी रोजगार सहायक के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हो जिससे कड़ी सजा मिल सके व ग्रामीणों का पैसा मिल पाए।