खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार दोपहर ट्रक, ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल का भीषण एक्सीडेंट हो गया। इंदौर-इच्छापुर के हाईव पर जमाटी फाटक के पास हुए इस हादसे में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। इस एक्सीडेंट का लाइव वीडियो ट्रक के पीछे चल रहे युवक ने बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और तीन लोगों को छैगांव माखन पुलिस की मदद से जिला अस्पताल रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान बुरहानपुर के विजय (28) के तौर पर हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार दोपहर एक ट्रॉला छैगांव माखन की ओर से बुरहान की ओ जा रहा था। ड्राइवर ट्रॉले को काफी तेजी से दौड़ा रहा था। यह देख ट्राॅले के पीछे चल रहे बाइक सवार युवकों ने यह सोचकर वीडियो बनाना शुरू किया कि आगे जाकर पुलिस को सूचना देंगे।
https://youtu.be/q8lGKJ_WeBQ
हादसा इतना भयंकर था कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और पीछे आ रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गयी। वही दो युवक घायल हो गए। हाईवे पर लहराते चल रहे ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर का वीडियो कैमरे में कैद हुआ, जो हादसे के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गयी। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पंहुचाया। घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया।
खंडवा में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित और घायल होने का दुखद समाचार मिला।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 1, 2020
साथ ही कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने शोक व्यक्त किया।
खंडवा में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कालकवलित हुए लोगों के आत्मशांति की कामना करता हूँ। मृतकों की आत्मा को प्रभु श्रीचरणों में स्थान दें। जो लोग घायल हुए है, उनके जल्द स्वस्थ की कामना करता हूँ।
— Gopal Bhargava (मोदी का परिवार) (@bhargav_gopal) August 1, 2020