मुंबई। बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए तो मशहूर हैं ही , पर साथ ही साथ वो अपनी ज़िंदादिली के लिए भी जाने जाते हैं। चाहे बात इंडियन आर्मी की हो या आम जनता की , अक्षय मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस महामारी के दौर में भी इन्होने कोरोना वॉरियर्स की काफी मदद की है,और एक बार फिर खिलाडी कुमार मदद के लिए आगे आए हैं। इस बार अक्षय ने मुंबई पुलिस को 1200 फिटनेस हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस का उपहार दिया है। ये फिटनेस बैंड कोविड -19 के लक्षणों का जल्द पता लगाने में सक्षम है। ये रिस्टबैंड ऑक्सीजन की लगातार रीडिंग लेता है और बॉडी टेम्प्रेचर , हार्ट रेट के बारे में बताता है। अक्षय ने ये बैंड्स मुंबई पुलिस के कमिश्नर परम बीर सिंह को सौंपे। जिसकी जानकारी आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है।
Earlier today, @akshaykumar ji handed over fitness- health tracking devices to @MumbaiPolice . It gives a constant reading of oxygen, body temp and heart rate, helpful in Covid battle. Last month, Akshay ji gave it to @nashikpolice . (1/n) pic.twitter.com/rgWh2LfbIW
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 1, 2020
बताते चलें की ये पहला मौका नहीं है जब अक्षय पुलिस की सहायता के लिए आगे आये हैं , इसके पहले भी अक्षय ने नासिक पुलिस को ये फिटनेस डिवाइस गिफ्ट किया था।इसके अलावा एक्टर ने मुंबई पुलिस को 1000 स्मार्टवॉच ,और बीएमसी के साथ मिलकर हॉस्पिटल में फिटनेस डिवाइस और पीपीई किट भी मुहैया कराया था। इन्होने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान में दिए थे।इसके अलावा अक्षय ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की मदद के लिए 45 लाख रुपये भी दान दिए।