रायपुर। छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ने रक्षाबंधन पर्व के महत्त्व को बताते हुए रक्षाबंधन के दिन सीएम बघेल से दुकानों को सुबह 6 से 12 बजे तक खोलने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हुए कहा है की कल 3 अगस्त को सुबह 6 बजे से से दोपहर 12 बजे तक राशन,किराना राखी एवं मिठाई की दुकाको को लाक-डाउन से छूट दिया जाना चाहिए क्योंकि राखी त्यौहार हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है और इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी रक्षा एवं खुशहाली की कामना ईश्वर से करती है।
अध्यक्ष ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में हर्षोल्लास से प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले इस त्यौहार को छत्तीसगढ़ की जनता भी बड़ी खुशी से मनाती है इसलिए जनभावना को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री बघेल तत्काल सभी जिलाधीश को निर्देशित कर कल 3 अगस्त को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक उक्त दुकान खोलने हेतु नोटिफिकेशन जारी करवाएं ।