रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी अभी कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 3 लोगो की मौत के साथ आज 198 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वही 265 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त घर लौटे है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2483 हो गए हैं।
2. ब्रेकिंग : 5 अगस्त से खुलेंगे जिम और योग केंद्र, जानिए क्या है गाइडलाइन
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में अब धीरे धीरे छूट दी जा रही है। इसी कड़ी में जिम और योगा केंद्रों के लिए सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए किए हैं। इन स्थानों पर 6 फ़ीट की दूरी, फेस कवर और मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। पांच अगस्त से जिम और योगा केंद्र खुलने वाले हैं। उसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्तृत में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस गाइडलाइन को जिम, योगा केंद्र संचालकों और जिम/ योगा करने वालों को पालन करना होगा। जबकि कंटेंनमेंट जोन में जिम और योगा केंद्र नहीं खुलेंगे।
कोरोना के संकट के चलते जहां एक तरफ ज्यादातर पुलिसकर्मी जोखिम उठाकर ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं तो कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं, जिनके कारण पुलिस की छवि खराब हो रही है। जहां सूरजपुर में चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों के अमानवीय व्यवहार के चलते बीमार महिला की जान चली गई।
4.IPL में चीनी कंपनी के स्पॉन्सर का कैट ने किया विरोध, लिखा गृह मंत्री को पत्र, कही ये बात
नई दिल्ली। दुबई में खेले जाने वाले आईपीएल मैच में टाइटल स्पॉन्सर के रूप में चीनी कंपनी वीवो को बनाए रखने पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कड़ी निंदा की है। कैट ने बीसीसीआई की शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर से की है। कैट ने पत्र भेजकर आइपीएल मैच की इजाजत नही देने की मांग की है।
मुंबई – दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की तफ्तीश कर रही बिहार पुलिस को उस वक्त हैरानी हुई । जब बिहार पुलिस के अधिकारी विनय तिवारी को क्वारेंटाइन कर दिया गया। क्वारेंटाइन के बाद फिल्म इंडस्ट्री से कड़ी प्रतिक्रिया बीएमसी को मिल रही है। आपको बता दें कि बिहास पुलिस महानिदेशक गुप्तेशर पांडे ने आईपीएस विनय तिवारी को जांच का जिम्मा सौंपा है। लेकिन जैसे ही विनय तिवारी मुंबई पहुंचे उन्हें महानगरपालिका ने क्वारेंटाइन कर दिया।
6.BREAKING : सीएम शिवराज सिंह की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, आज ही डिस्चार्ज होने की थी आशा, अस्पताल से नहीं होगी छुट्टी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी रविवार रात को पॉजिटिव आई। वह बीते नौ दिनों से भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उनकी छुट्टी की संभावना थी लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है। शिवराज ने रविवार दिन में खुद ट्वीट कर बताया था कि उनकी सारी जांच रिपोर्ट सामान्य आई है। यदि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आती है तो सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
7.दर्दनाक हादसा : रक्षाबंधन पर्व मनाने जा रहा था बहन का परिवार, हुआ हादसे का शिकार, 4 की मौत
रक्षाबंधन के दिन मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से दुखद खबर सामने आरही है। यहाँ भाई की कलाई पर राखी बांधने के जुनून में ट्रक पर बैठकर जबलपुर जा रही एक बहन समेत हंसता-खेलता पूरा परिवार तेल से भरे कंटेनरों में दबकर हमेशा के लिए सो गया। ये दर्दनाक हादसा गाडरवारा तहसील के नांदनेर गांव में सोमवार तड़के करीब 5.30 बजे हुआ है। गाडरवारा टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सोनकच्छ देवास निवासी किराना व्यवसायी वीरेंद्र मिजाजी (35) पत्नी पूजा के कहने पर अपने ससुराल जबलपुर के लिए रविवार रात को सोनकच्छ स्थित घर से तेल के कंटेनरों से भरे ट्रक पर सवार होकर निकले थे। उनके साथ 11-12 साल के दो बच्चे लक्ष्य और मयंक भी थे।
8.पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना की चपेट में, राजधानी में कोरोना से दो लोगों की मौत
रायपुर. प्रदेश में कोरोना कहर लगातार जारी है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भारती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उनके सम्पर्क में कौन-कौन आया है. उनके परिजनों के भी जांच सैम्पल लिए जा रहे है.
9.ACCIDENT : खड़ी ट्रक में जा धंसी स्कार्पियो… दर्दनाक हादसे में 4 की मौत… दो गंभीर
अंबिकापुर से कोरबा जाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर आज तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में स्कार्पियो सवार 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो मासूमों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है।
10.GANGRAPE: बलौदाबाजार में चाकू की नोंक पर गैंगरेप, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
बलौदाबाजार में चाकू की नोंक पर एक महिला से गैंगरेप की घटना सामने आई है। राजदेवरी इलाके का ये पूरा मामला है। आपको बता दें कि महिला रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए राजदेवरी अपने भाई के घर आई थी तभी रास्ते में दो युवकों ने इसे रोका चाकू दिखाकर सुनसान इलाके में ले गए। जहां दोनों ने बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद महिला अपने परिवार के साथ थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने महिला के आरोपों के बाद आरोपियों की तलाश की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।