रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 3 लोगो की मौत के साथ आज 178 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वही 265 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त घर लौटे है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2483 हो गए हैं।
Contents
आज कुल नए 178 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है।जिला रायपुर से 66,दुर्ग से 32,जांजगीर-चांपा से 27,जशपुर से 25,रायगढ़ से 15,कोरबा से 04,महासमुंद से 03,सूरजपुर व धमतरी से 02-02,राजनांदगांव व कांकेर से 01 01, आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।मंदिर हसौद, आरंग जिला रायपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष,रायपुर निवासी 37 वर्षीय पुरूष, डोंगरगांव जिला राजनांदगांव निवासी 47 वर्षीय पुरूष की आज कोरोना से आज मौत की पुष्टि हुई है।
आज कुल नए 178 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है।
जिला रायपुर से 66,
दुर्ग से 32,
जांजगीर-चांपा से 27,
जशपुर से 25,
रायगढ़ से 15,
कोरबा से 04,
महासमुंद से 03,
सूरजपुर व धमतरी से 02-02,
राजनांदगांव व कांकेर से 01 01, आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
मंदिर हसौद, आरंग जिला रायपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष,रायपुर निवासी 37 वर्षीय पुरूष, डोंगरगांव जिला राजनांदगांव निवासी 47 वर्षीय पुरूष की आज कोरोना से आज मौत की पुष्टि हुई है।
आज कुल 178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 265 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 9800 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2483 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/SWzWpbJ5NO
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 3, 2020