रायपुर। रिंग रोड क्रमांक -1 पर हाईवे पर सुबह से लेकर शाम तक पतंगबाजी की जा रही है। टिकरापारा से भाठागांव के बीच दोनों ओवर ब्रिज पर बड़ी तादाद में विभिन्न उम्र वर्ग के लोग पतंगबाजी करते रहते हैं। आपस में पतंग लड़ाते हुए ये लोग भरपूर मजा लेते हैं, पर यह दूसरों के लिए कितनी बड़ी सजा बन सकती है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।
गत दिनों इनकी पतंगबाजी की वजह से हादसे हो चुके हैं, बाइक सवार राहगीरों के शरीर में पतंग की डोर फंसने की वजह से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, इसके बावजूद इन दोनों फ्लाई ओव्हर पर इन मस्तीबाजों की हरकतें बंद नहीं हुईं हैं। अब तक किसी ने शिकायत इसलिए नहीं की है, क्योंकि लोग कोरोनाकाल में किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाह रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यही है कि इनकी पतंगबाजी हर घड़ी लोगों के लिए मुसीबत का पैगाम लेकर खड़ी है।
https://www.youtube.com/watch?v=7_2w9xoCdBU
https://www.youtube.com/watch?v=peAWtQo_wGE
कहीं साजिश तो नहीं
अक्सर यहां पर दोनों तरफ करीब दर्जनभर युवा और बच्चे पतंगबाजी करते नजर आते हैं। कुछ लोग नीचे से तो कुछ फ्लाई ओव्हर पर खड़े होकर पतंगबाजी करते हैं। इसकी वजह से पतंग की डोर फ्लाईओव्हर पर समानांतर रहता है, यही लोगों के गले तो सीने में आकर फंस जाता है। अचानक डोर के खींचने की वजह से शरीर के हिस्से में कट लगता ही है, तो इसकी वजह से बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। दूसरे नजरिए से देखा जाए तो यह लूटमार की साजिश भी नजर आती है।
प्रशासन का नहीं गया ध्यान
यह हाल फिलहाल में नहीं हो रहा, बल्कि लंबे समय से पतंगबाजी का यह खेल चल रहा है, जिसकी चपेट में दर्जनों लोग आ चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं गया है, जबकि बड़ी तादाद में पुलिस वाले भी इस रास्ते गुजरते हैं। बहरहाल इस मामले पर पुलिस को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो पाए।