रायपुर। आज रक्षाबंधन के विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना संकटकाल की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों से कहा है कि बेशक वे त्यौहार मनाएं, लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अतिउत्साह में इस संकटकाल के घेरे में ना आएं। सयंमित रहते हुए भाई और बहन प्रेम, समर्पण और विश्वास के इस त्यौहार का भरपूर आनंद लें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बकायदा ट्वीट करते हुए प्रदेश वासियों को संदेश दिया है कि मैं प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करता हूं।
सभी प्रदेशवासियों को भाई- बहन के स्नेह और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं।
मैं सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।
सभी लोग सोशल और फिजिकल दूरी के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं और मास्क अवश्य पहनें। #HappyRakshaBandhan #रक्षाबंधन pic.twitter.com/adA9zxnGbI
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 3, 2020