दिल्ली। भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी आयोग के अनुदान के लिए औपचारिक सरकारी मंजूरी पत्र प्राप्त होने के बाद सेना मुख्यालय महिला अधिकारियों की स्क्रीनिंग के लिए एक विशेष चयन बोर्ड संख्या पांच बुलाने की प्रक्रिया में है। यह जानकारी भारतीय सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को दी।
प्रवक्ता ने कहा कि इस दिशा में बोर्ड की ओर से विचार के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए दिशा-निर्देश देने वाली सभी प्रभावित महिला अधिकारियों को विस्तृत प्रशासनिक निर्देश जारी किए गए हैं।
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि वे महिला अधिकारी जो महिला विशेष प्रवेश योजना और शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से सेना में शामिल हुईं, उन पर विचार किया जा रहा है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपना आवेदन पत्र, विकल्प प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज सेना मुख्यालय को 31 अगस्त 2020 तक जमा करें।
Consequent to the receipt of formal Govt Sanction Letter for grant of Permanent Commission (PC) to women officers in Indian Army, the Army HQ is in process of convening a Special Number 5 Selection Board for screening women officers for grant of PC: Indian Army spokesperson
— ANI (@ANI) August 4, 2020