रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। तीन शातिर बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला किया और उसे बुरी तरह जख्मी हालत में छोड़कर भाग निकले।
मिल रही जानकारी के मुताबिक तीनों शातिर बदमाश प्रतिबंध के इस दौर में अवैध शराब बेच रहे थे। गौतम क्षत्रिय नामक युवक ने उन्हें इस अपराध को अंजाम देने से रोकने की कोशिश की और उन्हें समझाया, लेकिन बदमाशों ने समझने की बजाय, उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल गौतम को बिहान अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
https://youtu.be/fnN3vkQ_eq0
हमलावर तीनों बदमाश मौके से भाग निकले हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक उनकी कोई भी खोज-खबर नहीं मिल पाई है।
इस मामले को लेकर आम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बिहान अस्पताल के सामने लोगों की भीड़ जमा है और थानेदार के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। आम लोगों का आरोप है कि पूरे इलाके में दहशतगर्दों की तूती बोलती है, लेकिन थानेदार किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते। यहां तक की सांठगांठ का आरोप भी विधानसभा थानेदार अश्विनी पर लगाया जा रहा है।
बहरहाल इस मामले में अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत किए जाने की बात हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री को भी मामले में ज्ञापन सौंपे जाने की तैयारी लोग कर रहे हैं।