बिलासपुर। कोरोना संकटकाल की वजह से पूरे देश में पढ़ाई-लिखाई चौपट हो गई है। नर्सरी से लेकर हायर एजुकेशन का हाल एक जैसा है। ना तो स्कूल खुल पा रहे हैं, और ना ही शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन का कोई रास्ता निकल पा रहा है। इस बीच बिलासपुर स्थित अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय ने प्रवेश की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू किए जाने का निर्णय लिया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक कल से शुरू होने वाली प्रक्रिया केवल प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के लिए है, जिसे आॅनलाइन भरा जाएगा। यह प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक जारी रहेगी।
एडमिशन की प्रक्रिया आनलाइन तरीके से आयोजित की जायेगी। किसी भी अन्य तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन मोबाइल के जरिये भी भरा जा सकता है। दाखिले के लिए जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक छात्रों को अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
आवेदन शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है, जो आनलाइन जमा कराया जा सकता है। वहीं नामांकन शुल्क 300 रुपया रखा गया है, जो आनलाइन ही जमा कराया जा सकता है। विश्वविद्यालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसके जरिये आवेदक अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।