BREAKING : प्रतिबंध के बाद भी चोरी-छिपे कर रहा था कारोबार… राजधानी में कपड़ा दुकान सील… कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई
रायपुर। कोरोना के कहर की वजह से राजधानी सहित प्रदेश के कई संवेदनशील जिलों में 6 अगस्त तक लाॅक डाउन की घोषणा की गई है। इस आदेश की वजह से छोटे से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों में ताले लटके हुए हैं और लोग इसकी सराहना कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी का एक कपड़ा कारोबारी चोरी-छिपे व्यापार कर रहा था। इस मामले की शिकायत मिलते ही निगम प्रशासन ने मंडी गेट पहुंचकर उसकी दुकान को सील कर दिया है। वहीं कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक कपड़ा कारोबारी सुबह 7 से व्यापार में जुट जाता था और दिनभर उसका कारोबार चलता रहता था। उसकी इस चोरी की वजह से बड़ी तादाद में लोगों के संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है।