कोरिया। संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने जिले में टोटल लॉकडाउन की मांग की है। अपने बयान में कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए टोटल लॉकडाउन की आवश्यकता है।
6 अगस्त के बाद जिले में टोटल लॉकडाउन लागू होना चाहिए। इस दौरान संसदीय सचिव ने जिला कलेक्टर से जल्द ही कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक कर निर्णय लेने की बात कही है। बता दें कि जिले के चिरमिरी व सोनहत के बाद अब बैकुंठपुर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने नगरपालिका बैकुंठपुर के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया।
यहां कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी लगातार दुकानें खुल रही थी। इसकी खबर मिलते ही जिला प्रशासन की टीम अब इलाके का मुनादी कर रही है। दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने बुधवार का साप्ताहिक हाट बाजार आमाखेरवा मैदान में लगाने का आदेश जारी किया है। पहले मुख्य बाजार में दुकानें लगने से भीड़ लगती थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने जगह को बदल दिया है। वहीं अब टोटल लॉकडाउन की मांग उठने लगी है।
BREAKING : संसदीय सचिव अंबिका ने की पूर्ण लाॅकडाउन की सिफारिश… जानिए क्यों कर रही हैं मांग
Leave a comment