नयी दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने (Union Public Service Commission) सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का रिजल्ट (Civil Services Examination 2019 result) जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने की जारी न्यूज एजेंसी ANI ने ट्विटर के जरिए दी है. यह परीक्षा 2019 में 2 जून को आयोजित की गयी थी.
Union Public Service Commission Civil Services Examination 2019 result announced pic.twitter.com/qHStgqaa9U
— ANI (@ANI) August 4, 2020
UPSC Civil Services exam Result 2019 : ऐसे करें चेक
स्टेप 1 – यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं .
स्टेप 2- Final Result: Civil Services Examination, 2019 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें .
स्टेप 3 – इस पीडीएफ पर आप अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर देखें.
स्टेप 4 – पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट भी निकल लें.