मुंबई। भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर बनना प्रारंभ होने से देश दुनिया में लोगों के अंदर उत्साह भरा हुआ है। इसमें टीवी के धारावाहिक कैसे पीछे रह सकते हैं। टीवी शो ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में अब तक बाल हनुमान की कथा पर ही ध्यान दिया जा रहा था लेकिन अब इसमें भगवान राम के जन्म की कथा भी शुरू होने जा रही है। शुरुआत में यहां भगवान राम का बचपन ही दिखाया जाएगा जिनका किरदार निभाने के लिए बाल अभिनेता निर्णय समाधिया का चयन किया गया है।
इस शो के आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे बाल हनुमान भगवान राम से मिलने की इच्छा जाहिर करते हैं और देवता उन्हें अयोध्या पहुंचा देते हैं। अयोध्या में हनुमान की मुलाकात भगवान राम के पिता राजा दशरथ से होती है और यहीं से शुरू होती है हनुमान के जीवन की एक नई यात्रा।
हनुमान को भगवान श्री राम का परम भक्त माना जाता है और भक्ति के मामले में हनुमान की मिसाल दी जाती है। हनुमान ने श्री राम की मदद उनकी पत्नी माता सीता को ढूंढने और रावण के चंगुल से छुड़ाने में तो की ही थी, इसके अलावा उन्होंने अपना सीना चीरकर श्री राम के प्रति अपने भक्ति का भी प्रमाण दिया था। श्री राम के किरदार को निभाने के लिए जिन अभिनेता निर्णय समाधिया का चयन किया गया है, वह इससे पहले ‘परमावतार श्री कृष्ण’ में बाल कृष्ण की भूमिका निभा चुके हैं। भगवान कृष्ण के रूप में निर्णय पहले से ही काफी मशहूर हो चुके हैं। इससे पहले नीतीश भारद्वाज ही ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने परदे पर कृष्ण और राम दोनों की भूमिकाएं निभाईं।