रायपुर। रायपुर व दुर्ग समेत प्रदेश के 14 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। रायपुर मौसम केंद्र की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
रायपुर मौसम केंद्र के अलर्ट के मुताबिक, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, बेमेतरा, राजनांदगांव, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में 24 घंटे में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। मसलन राज्य के इन जिलों में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगा हुआ तटीय उत्तरी उड़ीसा और तटीय पश्चिम बंगाल के पास स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज से होते हुए निम्न दाब के क्षेत्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके कारण गुरुवार दिनांक 6 अगस्त को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।