रायपुर। राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर उत्साह पूरे देश में दिखाई दे रहा है। राजधानी में भी राम भक्तों का उत्साह कम नहीं है । राजधानी के पुरानी बस्ती स्थित सबसे प्राचीन श्री दूधाधारी मठ में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया है । इस मौके पर भजन प्रभात का आयोजन किया गया है। मंदिर में कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ध्यान में रख कर श्रद्धालु पहुँच कर, हिस्सा ले रहें है । इस अवसर पर लोक कलाकार दिलीप षड़ंगी ने राम लला से जुड़े भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व मठ के महंत रामसुंदर दास , छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव विकास उपाध्यय समेत कांग्रेस नेता मौजूद रहे.