कोंडागांव। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला कलेक्टर ने दुकानों के दिन में 12 घंटे खोलने की अनुमति दी है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक सभी दुकानों के खुलने पर छूट दी है।
ALSO READ – BREAKING : राजधानी में कल से लाॅक डाउन खत्म… कैसी होगी दिनचर्या… कलेक्टर ने यह बताया
इसे लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि कलेक्टर ने आज व्यापारियों से दुकानों को खोलने को लेकर उनकी राय मांगी थी। जिसके बाद कलेक्टर ने दिन 12 घंटे सभी दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया।
हालांकि इस दौरान दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों और आम नागरिकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। लापरवाही पाए जाने वालों के खिलाफ कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।