रायपुर | राजधानी रायपुर में लाॅकडाउन घोषित किए जाने के साथ ही महानदी भवन और इंद्रावती भवन के संचालन पर भी रोक लगाई गई थी | जो कि आज रात लगभग समाप्त हो जाएगा कल से बाजार समेत सरकारी कार्यालय भी खुल जाएंगे। मंत्रालय और डायरेक्टरेट में कल से काम का प्रारंभ हो जाएगा।
मंत्रालय और डायरेक्ट में पहले की तरह बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि कल से मंत्रालय और डायरेक्टरेट में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के एक तिहाई कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए विभाग प्रमुखों को रोस्टर बनाने कहा गया है। रोस्टर के आधार पर कर्मचारी मंत्रालय और डायरेक्टरेट आएंगे। अनुविभाग अधिकारी और उनसे ऊपर के सभी अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी।
जीएडी ने कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत मेन गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सैनिटाइजेशन अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही बिल्डिंग के अंदर भी व्यापक साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई है। साथ ही सोसल डिस्टन्सिंग का पालन भी करना होगा।