BREAKING : राजधानी में कल से लाॅक डाउन खत्म… कैसी होगी दिनचर्या… कलेक्टर ने यह बताया
रायपुर। राजधानी में लाॅक डाउन को लेकर बरकरार संशय पर अब विराम लग चुका है। कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कल यानी शुक्रवार से राजधानी पूर्व की तरह से खुल जाएगी। हालांकि इस बार सख्ती पहले से ज्यादा होगी, इसके भी स्पष्ट संकेत कलेक्टर ने दिए हैं।
जारी नए आदेश के मुताबिक जो कल से प्रभावी होगा
सुबह 6 से दोपहर 12 बजे – फल, सब्जी, डेयरी, मटन-मछली
सुबह 8 से शाम 4 बजे – किराना और प्रोविजन स्टोर्स
सुबह 11 से शाम 7 बजे – सभी तरह के अन्य व्यवसाय
जारी नए आदेश में इस बात को भी बेहद स्पष्ट तौर पर शामिल किया गया है कि रविवार को पूरे जिले में पूर्णतः लाॅक डाउन रहेगा। वहीं कलेक्टर ने दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है।
लाॅक डाउन खुलने के साथ ही होटल एवं रेस्टारेंट व्यवसाय भी कल से पूरे प्रदेश में संचालित होना शुरू हो जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने सुबह 10 से रात 10 बजे तक समय निर्धारित किया है। इस विषय को लेकर होटल एवं रेस्टारेंट कारोबारियों ने छग होटल एवं रेस्टारेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा के प्रति आभार व्यक्त किया है कि उनके अथक प्रयासों की वजह से उनके कारोबार के लिए अतिरिक्त समय मिल पाया है।