कोरबा। भूपेश सरकार के ऐलान के मुताबिक आज रात के बाद लाॅक डाउन समाप्त हो जाएगा। लाॅक डाउन को लेकर सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है और अब पूरा नियंत्रण कलेक्टरों को सौंप दिया है। आज लाॅक डाउन समाप्त होने के बाद कल से क्या होगा, इसे लेकर अभी निर्णय आना बाकी है, लेकिन इस बीच कारोबारियों से जिला प्रशासन की चर्चा हो चुकी है।
बैठक में व्यापारियों ने 3 बजे तक ही दुकानें खोलने की सहमति जताई है। इस दौरान सभी ने कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का भी पालन करने की बात कही है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने जिले में लॉकडाउन करने का अधिकार कलेक्टरों को दिए हैं। जिसके तहत आज जिला प्राशासन ने आज लॉकडाउन में दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों से चर्चा की। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं इसे लेकर जल्द ही आदेश जारी करेंगे।