रायपुर। अभी-अभी कुल नए 88 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला बिलासपुर से 28, बस्तर से 22, रायपुर से 19, कोण्डागांव से 09, कांकेर से 08, सुकमा से 02 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। आज 217 मरीज डिस्चार्ज हुए है।एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2855।
प्रदेश से आज मिले कुल मरीज
जिला रायपुर से 193, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 65 ,राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर-चांपा व कोण्डागांव से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08,गरियाबंद से 07, बालोद, महासमुंद, कांकेर से 16 , जशपुर से 03, सुकमा ,धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
88 new #COVID19 cases reported, now today total number of positive cases in Chhattisgarh is 483.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/FhVQmP2K6U
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 6, 2020
Contents
रायपुर। अभी-अभी कुल नए 88 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला बिलासपुर से 28, बस्तर से 22, रायपुर से 19, कोण्डागांव से 09, कांकेर से 08, सुकमा से 02 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। आज 217 मरीज डिस्चार्ज हुए है।एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2855।प्रदेश से आज मिले कुल मरीज जिला रायपुर से 193, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 65 ,राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर-चांपा व कोण्डागांव से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08,गरियाबंद से 07, बालोद, महासमुंद, कांकेर से 16 , जशपुर से 03, सुकमा ,धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।